स्वास्थ्य ,पुलिस विभाग, अर्जुन नगर,आर्यनगर ,लज्जापुरी सहित
जनपद में मिलें 19 कोरोना मरीज , संख्या पहुंची 56, तीन हुए रिकवर नियमों के पालन की अपील
हापुड़।जनपद में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या धीरे धीरे बढ़तीं जा जा रही हैं।हापुड़ के स्वास्थ्य ,पुलिस विभाग, अर्जुन नगर,आर्यनगर ,लज्जापुरी सहित
जनपद में 19 कोरोना मरीज मिले है ,जिससे मरीजों की संख्या 56 पहुंच ग ई है। तीन मरीज रिकवर हुए गए है। नियमों के पालन की अपील सीएमओ ने की है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ की पुलिस लाईन में दो,सिम्भावली शुगर मिल में तीन,हापुड़ के अर्जुन नगर में तीन,उपैड़ा में दो,सीएचसी में एक,डीसीएस,धौलाना में एक,लज्जापुरी में एक,पीरनगर सूदना में एक,कस्तला कासमाबाद में एक कोरोना मरीज मिलें हैं। शुक्रवार को
3 मरीज रिकवर होअपने अपने घर को चले गए हैं । वर्तमान में जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एक्टिव संख्या 53 हो गई है।
सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें।
9 Comments