हापुड़ ।जनपद के नगर में स्वर्ग आश्रम रोड पर भंडारा किया गया ।भंडारा संयोजक राजू त्यागी ने कहा सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है हमे लोगो की सेवा करनी चाईए और सभी के सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना चाईए और सुख दुख मे सबका साथ देना चाईए यही हमारा धर्म सिखाता है सब को मिलजुल रहना चाईए और महापुरुषो द्वारा बताये गए मार्ग पर चलना चाईए इंसान को इंसान के काम् आना चाईए और सभी जीवो पर दया करनी चाईए इस मौके वेद प्रकाश त्यागी सौरभ गौरव त्यागी दीपक शर्मा कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे