fbpx
ATMS College of Education
News

स्वतंत्रता दिवस: आजादी के 75 वां वर्षगांठ पर डीएम व एसपी सहित स्कूलों व संस्थाओं ने किया ध्वजारोहण, धूमधाम से मनाया गया


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आजादी के इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय संविधान में महात्मा गांधी द्वारा 41 बान प्रकाशित है जिसका अर्थ है कोई भी कार्य करें तो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति लाभान्वित हो ऐसा कार्य किया जाये जिससे आमजन प्रभावित हो। हम अपने कार्यों में इसका परिपालन करें। आजादी की इस वर्षगांठ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अक्षुण्य बनाए रखने में हम अपना योगदान दें। अंग्रेजों की सरकार में किसान और मजदूर सबसे ज्यादा परेशान था। 15 अगस्त 1947 को उनको सही मायने में आजादी मिली संविधान में सर्जित पद के अनुरूप ही अधिकारी नियुक्त होते हैं। आम जनमानस की सेवा ही सच्ची देश की सेवा है हम अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें। भारतीय इतिहास सबसे पुराना है हमारी संस्कृति शुरू से ही मजबूत रही है कोलो निज्म भारतीय संस्कृति जाति धर्म से ऊपर है। हम और आप समाज के जागरुक व्यक्ति हैं हमारे समाज के बिखराव को रोकने हेतु ईमानदार लोगों की जरूरत है। हम आज यह प्रण करें कि समाज को कुछ अच्छे कार्य प्रदान करने हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण युवाओं के लिए अकादमी की स्थापना करने हेतु वहां पर उपस्थित रिटायर्ड कर्नल से सहयोग लेते हुए कहा कि समाज के उत्थान हेतु प्रण ले की जनपद के लोग समृद्ध हो। कोविड-19 से बचाव हेतु जिला अधिकारी ने कहा कि आज आम जनमानस को जागरूक करने की जरूरत है जब तक सभी लोग पूरी तरह टीकाकृत नहीं हो जाते कोविड-19 से सुरक्षा नहीं हो पाएगी। हमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने सभी कार्य करने हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए मार्गदर्शन में ही कार्य करना है। हम सब मिलजुल कर टीम भाव से कार्य करें। अपर जिला अधिकारी ने भी कहा कि 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के द्वारा जो सपने देखे गए थे हमें उन्हें साकार करना है। उन महापुरुषों के विचार से प्रेरणा और आधुनिक तकनीक से तालमेल करते हुए चलना है। आपसी सद्भाव से कार्य करें जो भी जिस भूमिका में कार्य कर रहा है मानवी संवेदना को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यों के साथ-साथ त्याग भी करें। त्याग बहुत आवश्यक है चाहे वह शिक्षा से जुड़ा हो चाहे स्वास्थ्य से जनमानस की संविद्धि करने हेतु हमें कार्य करना है। इस अवसर पर एसडीएम विशाल यादव , एसडीएम पंकज सक्सेना और समाजसेवी एस के कौशिक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशंसा पत्र दिए इनमें नायाब तहसीलदार पुष्पानकर देव को गंगा एक्सप्रेसवे में अच्छा कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया। ईडीएम मनोज, मुकेश ट्रेजरी को भी प्रशंसा पत्र दिए और संजीव अमीन चंद्रप्रकाश, श्यामलाल, असलम नेपाल, सुलेमान, मांगेराम तथा ग्राम पंचायत अधिकारी शिवम पांडे संगीता चौधरी स्वच्छता सैनिटाइजेशन हेतु मुकेश शर्मा ओमवीर सिंह, जाकर अली को तथा मुख्य विकास अधिकारी के वरिष्ठ सहायक सुनील कुमार, भिशेष कुमार, देवेंद्र सिंह, शाहिद राणा को भी प्रशंसा पत्र दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह , अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, उप जिलाधिकारी विशाल यादव, उप जिलाधिकारी पंकज सक्सेना सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l
उधर पुलिस लाईन मेन एसपी दीपक भूकर ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस मौकें पर एएसपी सर्वेश मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा स्कूल,कालेजों,क्लबों द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page