स्पोर्ट कॉपलेक्स सहित 24 निर्माणधीन दुकानें प्राधिकरण ने की सील,मचा हड़कंप

हापुड़

पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने हापुड़ विकास क्षेत्र में 5 प्रकरणों में स्पोर्ट कॉपलेक्स सहित 24 निर्माणधीन दुकानें पर
सीलिंग की कार्रवाई की है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है।

गुरुवार को प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर प्रभारी अधीक्षण अभियंता पी. के. शर्मा के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार प्रताप सिंह की उपस्थिति में पुलिस बल के सहयोग से 5 प्रकरणो कुचेसर चौपला पर राजवीर सिंह की पांच दुकानें, किठौर रोड कुचेसर चौपला पर ललित त्यागी के दो व्यवसायिक हाल, रामफूल की पांच दुकानें, स्याना रोड कुचेसर चौपला पर परमित सिंह की 12 दुकानें, ग्राम उपैड़ा में नरेश त्यागी व दीपक त्यागी का स्पोर्ट कॉपलेक्स में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।

इस मौकें पर प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियन्ता पीयूष जैन व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।

Exit mobile version