स्टूडेंट को चाकू मारकर किया घायल
,हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास युवकों ने एक बीएससी नर्सिंग के छात्र पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मसूरी क्षेत्र के गांव रसूलपुर सिकरोडा निवासी रिजवान ने बताया कि उसका भतीजा समद पबला रोड स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बीएससी नर्सिंग का छात्र है। वह रोजाना उसके घर से बाइक द्वारा कॉलेज आता और जाता है।
गत 13 दिसंबर को समद बाइक से घर लौट रहा था। आरोप है कि डूहरी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए गांव हिम्मतनगर दहपा निवासी कैफ अपने साथियों सहुल और बिलाल के साथ
मिलकर उस पर हमला बोल दिया। कैफ ने लोहे की से समद के सिर पर वार किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
5 Comments