News
स्टंट कर रील बना रहे युवकों की चार कारों का पुलिस ने काटा 48 हजार का चालान
हापुड़।
जनपद हापुड़ में किसी समारोह में जा रहे कुछ कारों में सवार युवकों/किशोरों का हुड़दंग/स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त 04 कारों का (17000रुपये,17000 रुपये,7000रुपये,7000रुपये कुल 48,000/- रुपये) का चालान किया गया है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।