News
स्कूल से घर रही छात्रा से फ्रेंडशिप के नाम पर मांगा मोबाइल नंबर,विरोध करने पर की अश्लीलता
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा से गांव के ही एक युवक ने रोककर फ्रेंडशिप के नाम पर मोबाइल नंबर मांगा, छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने अश्लीलता कर उसे साईकिल से गिराकर फरार हो गया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ गांव निवासी युवक ने उसकी साइकिल को रोक लिया और जबरन फ्रेंडशिप करने की बात कहते हुए मोबाइल नंबर मांगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया। जब वह जाने लगी तो युवक ने अपने बाइक सवार दोस्तों के साथ उसकी साइकिल में टक्कर मारकर गिरा दिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।