News
स्कूल से आए तीन वर्षीय बच्चे का शव वाशिंग मशीन में मिला, परिवार में मचा हड़कंप
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बुधवार को स्कूल से घर आया तीन वर्षीय छात्र गायब हो गया। देर शाम बच्चें का शव घर में रखी वाशिंग मशीन में मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के गांव अयादनगर निवासी मनोज पाल का पुत्र प्रियांशु पाल(5) गांव के ही एक स्कूल में नर्सरी का छात्र था । बुधवार दोपहर घर आनें पर वह गायब हो गया। जिसकी परिजनों ने ढूंढनें लगा। देर शाम वॉशिंग मशीन में छात्र का शव पड़ा देखा,तो परिजनों के होश उड़ गए ।
8 Comments