स्कूल में वितरित की नि: शुल्क पाठ्य पुस्तकें,खिल उठें बच्चों के चेहरें, बच्चें ही देश का भविष्य -हरिराज सिंह त्यागी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। नगर के रामनिवास स्मारक बालिका इंटर कालेज में छात्राओं को शासन द्वारा भेजी गई निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण प्रबंधक व प्रधानाचार्या द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पुस्तके पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रबंधक हरिराज सिंह त्यागी ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। आप ही देश का भविष्य हैं। मन लगाकर पढ़ेंगे-लिखेंगे तो कल आप में से ही कोई डीएम और एसपी व अन्य बड़े पदों पर बनेंगे। अगर आप चाहें तो कुछ भी कठिन नहीं है।
कार्यवाहक प्रधानाचार्या सिम्पी वर्मा ने कहा कि सरकार ने सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले वर्ग 1 से 8 के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में पाठ्य पुस्तक दे रही है, जो सराहनीय है। उन्होंने शिक्षकों से भी अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का अनुरोध किया।
3 Comments