News
स्कूल में कोमल कर हजारों की चोरी
स्कूल में कोमल कर हजारों की चोर
हापुड़ । हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा स्थित कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में कूमल कर चोर यहां से हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विद्यालय प्रधानाचार्य करतार सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से हों रही बारिश के चलते विद्यालय बंद था।
देर रात चोर विद्यायल में प्रवेश कर लए। उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष की दीवार का कूमल कर एक एलईडी, घंटा व अन्य सामान चोरी कर लिया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे पहले भी चोर विद्यायल में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। लेकिन उनका खुलासा नहीं सका। इस संबंध में विद्यालय प्रधानाचार्य ने थाने में तहरीर दी है।