स्कूल खुलनें पर पहलें दिन छात्राओं के आगमन पर तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर किया स्वागत ,किया कन्या पूजन
हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्रीमती कमला अग्रवाल गल्र्स इंटर काॅलिज में छात्राओं के आगमन पर तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।विद्यालय में कन्या पूजन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सफाई कर्मचारी आयोग उ0प्र0 के सदस्य मनोज वाल्मीकि
उपस्थित रहे। विद्यलाय निदेशक सुनील कांत आहलूवालिया ने चंदन तिलक कर एवं पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। श्री मनोज वाल्मीकि ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिला हापुड़ दिव्य चित्रकला प्रतियोगिता संकल्प समिति एवं मुख्य अतिथि मनोज वाल्मीकि , निदेशक सुनील कांत आहलूवालिया, प्रधानाचार्या पारूल शर्मा, प्रबन्ध समिति नरेश सिंघल, योगाचार्या रोहन आर्य, ब्रजमोहन गुप्ता, रेखा तोमर, लेफ्टिनेन्ट प्रियंका शर्मा, सर्वेश शर्मा आदि द्वारा कन्याओं के चरण धोकर व तिलक कर पटका पहना पुष्प वर्षा कर पूजंन किया और उनको मिष्ठान वितरित किया।
कोरोना के कारण अवकाश के उपरान्त विद्यालय प्रांगण में भारतीय संस्कृति की धरोहर को आगे बढ़ाते हुये कन्या पूजंन संस्कार मधुर संगीत के साथ समस्त विद्यालय ने बच्चों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि मनोज वाल्मीकि ने कन्या पूजंन आयोजन कि विशेष सराहना की ओर कहा ऐसे कार्यक्रम सभी संस्थानों में होने चाहिये। तभी हम नव-युवकों को सही दिशा प्रदान कर सभ्य-समाज का निर्माण कर सकते है।
कमला अग्रवाल गल्र्स इण्टर काॅलिज की इस पहल के लिए मैं बहुत प्रशंसा करता हूँ। छात्राओं के माता पिता भी इस कार्यक्रम से बहुत ही उत्साहित थे। प्रधानाचार्या से कार्यक्रम की विशेष धन्यवाद के साथ सराहना की ।
.. …इस अवसर पर निदेशक सुनील कांत आहलूवालिया ने बच्चों को शुभकामनाएँ दी एवं प्रधानाचार्या पारूल शर्मा जी ने छात्राओं को शुभाशीष दिया और कहा कि समाज के एक अच्छे नागरिक बने विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया। जो सराहनीय है ।
8 Comments