स्कूल के बच्चों ने की गणपति बप्पा की आरती
हापुड़।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे गणेशोत्सव 2022 में आज मिनी लैंड कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने बप्पा की आरती व पूजन किया, बच्चों ने आरती से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। आरती के पश्चात बच्चों ने गणपति बप्पा मोरया और मंगल मूर्ति मोरया के नारे लगाए।
प्रातःकालीन आरती में भारत खरबंदा जी ने परिवार सहित पूजन व आरती की व रात्रिकालीन आरती व पूजन अभिषेक छाबड़ा व ओम प्रकाश छाबड़ा जी ने परिवार सहित किया।
समिति के प्रधान सुभाष सहगल ने बताया कि 8 सितंबर को शाम 7.30 बजे विदाई उत्सव मनाया जायेगा।
बप्पा का विसर्जन 9 सितम्बर को विशाल शोभायात्रा के साथ किया जायेगा, बप्पा को विदाई 1100 लोगों के सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ दी जाएगी।
शोभायात्रा शाम को हनुमान मंदिर से आरंभ होकर रेलवे रोड से पक्का बाग होते हुए वापिस देवी मंदिर, फ्री गंज रोड पर समाप्त होगी।
6 Comments