News
स्कूलों में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
हापुड़। सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, मुरादपुर रोड हापुड़, विद्यालय मैं धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।
छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चो ने कृष्ण और राधा बन कर व सुंदर सुंदर प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया, जिसमे दर्शवी, तनिषा, तनु ,अनंत , आरव, व्योम राधा कृष्ण प्रीतियोगिता मैं उत्तम रहे।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री राजेंद्र सिंह कस्सप, श्रीमती संतोष कस्सप, मैनेजर अभिषेक कस्सप, प्रधानाध्यापिका श्रीमती शारदा रानी ने बच्चो को श्री कृष्ण के जीवन की जानकारी दे कर बच्चो का मार्गदर्शन किया व बच्चो को अच्छे कर्म करने की सीख दी।
मंच संचालन नीरज कुमार द्वारा किया गया व दीप्ति, रमन, दीपांशु, कोमल, पूजा, संतोष, सीमा, मोहशीना, सपना आदि मोजूद रहे।
7 Comments