स्कूली बच्चों के साथ मां बैष्णों देवी दरबार परिसर में धूमधाम से मनाया अधिराज चुंग का जन्मदिन, शुभचिंतकों ने दी बंधाईया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। नगर के समाजसेवी व धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोशिएशन के सचिव धीरज चुग सोनू के पुत्र अधिराज चुग का रविवार को जन्मदिन स्कूली बच्चों के साथ मां बैष्णों देवी दरबार परिसर में धूमधाम से मनाया गया। जहां बच्चों व बड़ों ने अधिराज को जन्मदिन की बंधाईया दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के कलेक्टर गंज निवासी व धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एसोशिएशन के सचिव धीरज चुग सोनू के पुत्र अधिराज चुग का जन्मदिन रविवार को सपनावत स्थित मां बैष्णों देवी धाम परिसर में शिवा प्राथमिक पाठशाला के स्कूली बच्चों को साथ केक काटकर मनाया गया।
इस मौकें पर उघमी अशोक छारिया, संजीव जुनेजा, सतीश चौधरी, प्रमोद गोयल, अनिल बाथला, अजय वर्मा सुमीरकूल के चेयरमेन संजीव गुप्ता, किशोरी सेठी, गौरव अग्रवाल, किशन दुआ, राजीव चुग, कृष्ण गोपाल चुग, संजय डाबर, गौरव अरोरा, बलदेव राज चुग, पंकज चुग, कमल चुग, प्रवीण सेठी हरीश गाबा, हरीश ग्रोवर से डाक्टर सुमन अग्रवाल व अन्य लोगों ने बंधाईया देते हुए आर्शीवाद दिया।
समाजसेवी व उघमी धीरज चुग सोनू ने बताया कि सरकारी स्कूल के जरुरतमंद बच्चों के साथ मां के चरणों में बेटें का जन्मदिन मनाकर अति प्रसन्नता हुई।
7 Comments