स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करनें वाले वाहनों को एआरटीओ ने थमाया नोटिस
हापुड़। स्कूली बच्चों के जीवन से खिलवाड़़ करनें वालें व नियमों का उल्लंघन करनें वालें 52 स्कूली वाहनों को आरटीओ ऑफिस ने नोटिस थमाया हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद में 450 450 बसें आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड हैं।
एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाता हैं। 450 वाहनों में से लगभग 52 बसों की फिटनेस काफी समय पहले ही समाप्त हो चुकी हैं। इनकी फिटनेस नवीनीकरण स्कूल संचालकों ने नहीं कराया है। बावजूद इसके न तो स्कूल प्रबंधन ध्यान देता है और न ही अधिकारी। एआरटीओ कार्यालय के अनुसार उक्त बसों के स्कूल संचालकों और मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं। अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि सभी स्कूल और एआरटीओ कार्यालय को पत्र लिखकर अवैध रूप से संचालित वाहनों को सीज करने का अभियान चलाया जाएगा। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। जिन 52 स्कूलों की बसों को नोटिस जारी किया गया है यदि वह निर्धारित समय में फिटनेस नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।