News
स्कूटी चोरी कर मजें से घूम रहा वाहन चोर स्कूटी सहित गिरफ्तार
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना हापुड पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी पर घूम रहें एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की एक स्कूटी बरामद की।
थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर चाँद मौहम्मद निवासी फिरोज बिल्डिग दिल्ली गेट हापुड को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है।
5 Comments