स्काउटिंग बालक बालिकाओं में नैतिकता को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है- श्रीप्रकाश शर्मा
हापुड । भारत स्काउट गाइड जनपद संस्था हापुड़ के द्वारा स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के रुप में मनाया।
कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ। बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। स्काउटिंग का प्रारंभ सन 1907 में 20 लड़कों के द्वारा किया गया। जिन्हें चार ग्रुप में विभाजित कर एक सफल प्रयोग किया गया। भारत में 1909 में स्काउटिंग का प्रारंभ
हुआ। पहला दल भारतीय बालका के लिए 1913 में पंडित श्रीराम बाजपेई ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भारतीय बच्चों के लिए दूसरा दल 1918 में पंडित मदन मोहन मालवीय डॉ हृदयनाथ कुंझरू, पंडित श्रीराम बाजपेई के द्वारा प्रयागराज में खोला गया। स्काउटिंग बालक बालिकाओं में नैतिकता को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड श्रीप्रकाश शर्मा और नीता कौशिक के नेतृत्व में छवि मानसी तनु निशा अर्पिता दीपक शिवम संजना आदि स्काउट्स गाइड्स ने प्रतिभाग किया।
4 Comments