स्काउटिंग गतिविधियों को विद्यालयों में अधिक से अधिक प्रचारित किया जायेगा:विजय गर्ग
हापुड़।
जनपद के श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कालेज में मंगलवार को स्काउट गाईं शिक्षकों के बिगनर्स कोर्स का विधिवत आयोजन व कोर्स का शुभारंभ स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ हुआ।
जिसमें विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण मंडल में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री प्रकाश शर्मा,जिला संगठन आयुक्त गाइड नीता कौशिक,प्रशांत कुमार,अमित गिरी,सुखविंदर शर्मा,हर्ष कुमार एवं डॉक्टर भारत भूषण वत्स के द्वारा विद्यालय में यूनिट का गठन संचालन स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास संगठन की जानकारी,नियम प्रतिज्ञा बायां हाथ मिलाना सलूट यूनिट लीडर का प्रगतिशील प्रशिक्षण ओईएमएस पर स्काउट गाइड का पंजीकरण आदि विषयों की जानकारी दी गई।
सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मेरठ एवं सहारनपुर मंडल मयंक शर्मा ने प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रम बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सर्वोत्तम क्रेडिट रैली प्रादेशिक आजीवन सदस्यता से अवगत कराते हुए प्रादेशिक मुख्यालय से मिलने वाले पुरस्कार हेतु प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
प्रतिभागियों से जिला आयुक्त स्काउट विजय कुमार गर्ग ने स्काउटिंग गतिविधियों को विद्यालयों में अधिक से अधिक प्रचारित करने का आवाहन किया। जिला आयुक्त गाइड डॉक्टर स्नेहा प्रभा ने स्काउटिंग गतिविधियों से अधिक से अधिक बच्चों को जोडऩे तथा गतिविधियों में प्रतिभाग करने पर जोर दिया।