सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
हापुड़। आबिद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सेशन 2 का तीसरा मैच का आयोजन जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ग्राउंड में किया गया जिसका उद्घाटन नगर पालिका परिषद हापुड़ के ब्रांड एंबेसडर मौ दानिश कुरेशी ने किया
हापुड़ में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर आबिद मेमोरियल सीजन 2. का तीसरा मैच आबिद ब्लू व आबिद रेड के बीच खेला गया,
आबिद ब्लू के कप्तान शादाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर मे 7 विकेट में 180 रन बनाऐ
आबिद रेड के कप्तान आशु की टीम ने 19.3 ओवर में 174 रन बनाकर ओल आऊट हो गयी ओर टीम ब्लू ने 6 रन से मैच जीत हास
कैप्टन आशु,कैप्टन शादाब, मोहसिन ने जानकारी देते बताया कि 7 जनवरी से 31 जनवरी तक आबिद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है
अब अगला मैच 22 व 24 जनवरी को गुरु नानक क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड अकरोडी मे होगा
इस मौके पर मुख्य अतिथि सोसायटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरैशी, विशिष्ट अतिथि डा एन के सिह, अफजाल कुरैशी, कैप्टन आशु, कैप्टन शादाब, तैमूर अली टीएफसी, हाजी साजिद, मो मोहसिन, एडवोकेट मो उमर, शादाब एडवोकेट,काशिफ खान, परवेज अली, आसिफ, नवनीत, सलीम, बुल्टा, मो इमरान, समीर, सलमान, राशिद,साजिद खान,एडएम सिरोही, अफजाल कुरैशी,जैद अंसारी, सैफ अली खान अदनान, एनसीआर स्टार फिरोज चौधरी आदि उपस्थित रहे