सोशल मीडिया पर भैंस का विज्ञापन देकर की साइबर ठग ने किसान से ठगी
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में साइबर ठग ने सोशल मीडिया पर एक भैंस का विज्ञापन देकर एक किसान से भैंस बेचने के नाम पर 45 हजार रुपए की ठगी कर ली।
सिंभावली के गांव बक्सर निवासी विरेंद्र सिंह ने बताया कि काफी समय से दुधारू भैंस खरीदना चाहता था। कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा एक भैंस देखी। पसंद आने पर उसने साइट पर मिले मोबाइल नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को पशु व्यापारी बताया। सौदा तय होने के बाद उसने 20 हजार रुपये आरोपी के खाते में ऑनलाइन माध्यम से डाल दिया। उसके कुछ घंटे के बाद आरोपी ने भैंस से लदी गाड़ी को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये और डालने के लिए कहा। उसकी बातों में आकर 25 हजार रुपये भी भेज दिए। उसके बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया। कई बार आरोपी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।