सैनिक संस्था ने मनाई नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती
हापड । ओखता भारतीय सैनिक संस्था के तत्वाधान में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित कृष्णानगर गली संख्या एक हापुड में नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की 126 वी जयन्ती उनके चित्र के समक्ष दीप जलाकर फूल-माला अर्पित कर जब तक सूरज चांद रहेगा-नेता जो सुभाषचन्द्र बोस तुम्हारा नाम रहेगा – सुभाषचन्द्र बोस अमर रहे के के साथ हर्षोल्लास से मनायी ग ई।
कार्यक्रम को अध्यक्षता रामौतार शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ने की। संचालन संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवराज त्यागी ने कहा आज हो
के दिन 23 जनवरी सन 1992 को ओडिसा के कटक में जन्में नेता जी सुभाषचन्द्र बोस ०२ बार कांग्रेस के अध्यक्ष सन 19384 1939 में चुने भ क्रान्तिकारी विचारों के लिए जाने गये। सन 1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान आजाद हिन्द फौज को बनाया। सन 1937 में सामली शैकल से शादी की २१ नवम्बर को बेटी अनीता का जन्म हुआ। सन 1941 को 19 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस उनके भतीजे शिशिर के साथ ब्रिटिस नजरबन्दी से भाग निकले। १८ अगस्त १६४५ में ताइवान (फारमोसा) में विमान हादसे में मृत्यु को लेकर आज तक संदेह कायम है। शत्-शत् नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य रामौतार शर्मा ने कहा:- नेता जो
भाषचन्द्र बोस आजादी के अप्रतिम नायक, और भारत को कई पीढियों प्रेरणास्त्रोतः र उनका नारा- तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा:- भारत का हर नागरिक नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का सदैव ऋणी रहेगा देश में व्याप्त आतंकवाद समाप्त होना जरूरी है। अन्त में देश में व्याप्त आतंकवाद समाप्त करने का संकल्प लिया गया । भावभीनी
श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर – देवेंद कुमार समाज सेवी विजय वर्मा – राजेन्द्र सिह तंवर – मन्जू तंबर- रामौतार शर्मा- शालू गोयता – यामिनी गुलाठी- रीता गुलाठी-प्रेमचन्द्र शर्मा – डा. अनिल जैन- रवि अग्रवाल-अमन तंवर डर0 गुल मोहमद – ममता शर्मा – राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
8 Comments