सेवादल के राष्ट्रीय संगठक (अध्यक्ष) लालजी देसाई 16 सितम्बर को पहुंचेगें हापुड़,कांगेसियों ने की तैयारी शुरू
हापुड़। सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई के जनपद हापुड़ में आगमन पर तैयारी को लेकर आज 14 सितंबर दिन मंगलवार को सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा के आवास पर एक बैठक की गई। सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने बताया हैं कि 16 सितंबर दिन गुरुवार को सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई जनपद हापुड़ में तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई हापुड़ होते हुए गढ़मुक्तेश्वर जायेंगें। कार्यकर्ताओं ने हापुड़ में राष्ट्रीय मुख्य संगठक के भव्य स्वागत की तैयारी की है। जिनका हापुड़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस दौरान शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल भी बैठक में मौजूद रहे। अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि हापुड़ के लिए ये बेहद ही सौभाग्य की बात है कि सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक हापुड़ पधार रहे हैं हापुड़ की पावन धरती पर उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
बैठक में सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष निसार पठान खान, पूर्व मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग,राजमोहन सिंह रौतेला,अनूप कुमार कर्दम,फरदीन,शादाब मलिक,सुमित कुमार, नितिन सिंह,कासिम,सोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहें।
10 Comments