News
सेल्सटैक्स विभाग के अधिकारियों ने की सर्राफा कारोबारियों से मीटिंग ,
सेल्सटैक्स विभाग के अधिकारियों ने की सर्राफा कारोबारियों से मीटिंग ,
जीएसटी नंबर के प्रति किया जागरूक
हापुड़(अमित मुन्ना)।
सेल्सटैक्स विभाग के अधिकारियों ने सर्राफा कारोबारियों से मीटिंग कर
जीएसटी नंबर के प्रति जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
बिक्री कर विभाग के की सर्राफा बाजार में मुख्य बैठक करते हुए सेल्टेक्स अधिकारियों ने जीएसटी नंबर लेन प्रति व्यापार से अनुबंध किया ।
इस मौकें पर सर्राफा एसोशिएशन के संरक्षक पंडित अरविंद शर्मा, प्रधान लोकेश , मंत्री वीरेंद्र कुमार, संजय शर्मा ,जतिन गोयल ,अमित शर्मा, सचिन जिंदल ,नरेंद्र सराफ ,अश्विनी वर्मा सर्राफ ,ओम कुमार आयुष सर्राफ आदि मौजूद थे।
5 Comments