सेब बेचनें की रकम हड़पनें के लिए ट्रक चोरी की झूठी सूचना देने वाले ड्राईवर सहित दो गिरफ्तार, ट्रक बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना)। सेब बेचनें की रकम हड़पनें के लिए ट्रक चोरी की झूठी सूचना देने वाले ड्राईवर सहित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक बरामद किया हैं। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान डायल-112 पर ट्रक चोरी की झूठी सूचना देने वाले 2 अभियुक्तों फरियाद व आदिल पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम बदरखा थाना गढमुक्तेश्वर को फुरली नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से ट्रक (कैन्टर) बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि अपने अन्य साथी मोहसिन पुत्र साबिर निवासी ग्राम दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड (ट्रक हेल्पर) व अपने फुफेरे भाई जाकिर पुत्र जमील अहमद निवासी बझेडा कलां थाना धौलाना जनपद हापुड़ के साथ मिलकर सेब व्यापारी के सेब बेचकर रूपये हडपने की नीयत से योजना बनायी थी, जिसके अनुसार शिमला (हिमाचल प्रदेश) से सेब व्यापारी के 456 पेटी सेब जनपद मिर्जापुर पहुंचाने के लिये लोड कराकर सेब को अपने साथियों के साथ मिलकर गुलावठी बाईपास पर अन्य वाहनों में लोड करके बेचने के लिए मण्डियों में भेज दिया गया तथा कैन्टर को जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र में एक पैट्रोल पम्प पर खड़ा कर दिया गया व अभियुक्त आदिल उपरोक्त द्वारा ट्रक (कैन्टर ) उपरोक्त मय सेब चोरी की झूठी सूचना डायल 112 पर दी गयी। उक्त ट्रक को दूसरी जगह खड़ा करने की नीयत से ले जाते समय पुलिस ने हमें पकड़ लिया।