सृजन परिवार द्वारा कान्हा जी का मनाया गया छट्टी उत्सव
हापुड़।
भारत विकास परिषद,सृजन शाखा, हापुड के द्वारा कान्हा जी का छठी उत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ सृजन परिवार की महिलाओं द्वारा मनाया गया। उत्सव में सभी महिला सदस्यों ने नाच गा कर भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाये। सभी ने उत्सव का काफी आनंद लिया।
उत्सव सृजन शाखा के अध्यक्ष अजय बंसल के निवास स्थान भगवती गंज पर कराया गया जिसका सारा कार्य रजनी बंसल के द्वारा सम्पन्न हुआ। उत्सव में पूजा अग्रवाल,निधि बंसल,रचना जिन्दल,रोमा अग्रवाल,निशा गोयल,राधा अग्रवाल,अमिता अग्रवाल,तनु गोयल,आदि सहित 28 महिलाएं उपस्थित थी। उत्सव के अंत मे रजनी बंसल ने भगवान का भोग लगा कर कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया।
सभी आगन्तुक महिलाओं का स्वागत सृजन शाखा परिवार की तरफ से प्रान्तीय चेयरमैन (अर्पण)- मोहित अग्रवाल, अध्यक्ष- अजय बंसल, सचिव – सचिन कुमार अग्रवाल,कपिल बंसल,गोविंद अग्रवाल आदि ने किया।
2 Comments