News
सीबीएसई से हाईस्कूल में कनिका व विदित गर्ग ने किया इंटर में जिला टाप
, हापुड़।
सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल सोमवार को जारी कर दिया गया।गढ़मुक्तेश्वर स्थित डीएम पब्लिक स्कूल की छात्रा कनिका ने 99.2 प्रतिशत अंक लेकर जिला टांप किया डीएम कालेज के छात्र विदित गर्ग ने 98.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला टांप किया है। शिक्षकों ने उन्हें बंधाईया दी।