सीबीएसई ने हापुड़ के जेएमएस वर्ल्ड स्कूल को सौंपी वालीबॉल गर्ल्स चैंपियनशिप कराने की ज़िम्मेदारी , पश्चिमी उ.प्र. व उत्तराखंड के बच्चें लेगें भाग – डॉ आयुष सिंघल

सीबीएसई ने हापुड़ के जेएमएस वर्ल्ड स्कूल को सौंपी वालीबॉल गर्ल्स चैंपियनशिप कराने की ज़िम्मेदारी , पश्चिमी उ.प्र. व उत्तराखंड के बच्चें लेगें भाग – डॉ आयुष सिंघल

हापुड़। सीबीएसई ने जेएमएस वर्ल्ड स्कूल को वालीबॉल गर्ल्स चैम्पियनशिप कराने के लिए चुना है । इस तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल गर्ल्स चैंपियनशिप का आयोजन 26 सितंबर से 28 सितंबर तक किया जाएगा। इस खेल प्रतिस्पर्धा में उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आगरा अलीगढ बरेली बदायूँ बागपत बिजनौर बुलन्दशहर एटा
गौतमबुद्धनगर गाजियाबाद हापुड हाथरस जे पी नगर/अमरोहा मेरठ मुरादाबाद फ़िरोज़ाबाद कासगंज पीलीभीत मुजफ्फरनगर रामपुर सहारनपुर सम्भल शाहजहाँपुर मैनपुरी मथुरा और शामली जनपद से लगभग 1500 छात्राये प्रतिभाग करेंगी और 700 छात्राये स्कूल कैंपस में रुकेंगी |
इस तीन दिवसीय वॉलीबॉल मैच की शुरुआत 26 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे ओपनिंग सेरेमनी के साथ की जाएगी। कार्यक्रम की अगुवाई जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के संस्थापक राकेश सिंघल सेक्रेटरी डॉ रोहन सिंघल निदेशक डॉ आयुष सिंघल ग्रुप जनरल डायरेक्टर डॉ सुभाष गौतम तथा विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक की अध्यक्षता में की जाएगी। तीन दिवसीय वॉलीबॉल क्लस्टर में पहुंचने वाली सभी विद्यालय की टीमों के रहने की उचित व्यवस्था विद्यालय प्रांगण में की गई है। तथा आने वाली सभी छात्राओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है

Exit mobile version