सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं के प्रैक्टिकल होगें जनवरी में
सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं के प्रैक्टिकल होगें जनवरी में
हापुड़। सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी तो बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 में होंगी। समस्त केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे। जिले में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के नौ हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। बोर्ड ने परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू करने का निर्णय लिया है जो अप्रैल तक चलेंगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कौशल विषयों में भी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। सीबीएसई के निर्देशानुसार इस बार जनवरी माह में प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। छात्रों को प्रयोगात्मक विषयों के प्रोजेक्ट तैयार कराए जा रहे हैं। प्रयोगशालाओं को भी परीक्षाओं के लिए तैयार कराया जा रहा है। बता दें कि बोर्ड परीक्षार्थियों के फार्म भरवाए जा चुके हैं। यूपी बोर्ड की भी यह प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, यूपी बोर्ड द्वारा केंद्र निर्धारण को लेकर कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके तहत सत्यापन और डाटा अपलोड करने का कार्य चल रहा है। सिटी कॉओर्डिनेटर मीना आनंद ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी महीने में शुरू होंगी। जिन्हें लेकर तैयारियां कराई जा रही है।