News
सीओ ने चुनावी रैली माहौल में चैकिंग के दौरान एक नेएता की गाड़ी से बरामद की 34 लाख रुपयें की नगदी
हापुड़़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में सीओ पिलखुवा ने चैकिंग के दौरान चुनौती माहौल में एक स्कार्पियो गाड़ी की चैकिंग के दौरान 34.70 लाख रूपयें की नगदी बरामद की।
जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर बुलन्दशहर रोड़ स्थित सोना पैट्रोल पम्प के बाहर चैकिंग के दौरान
पिलखुवा सीओ डॉ तेजवीर सिंह
चैकिंग कर रहे थे,तभी उन्हें एक स्कार्पियो गाड़ी संदिग्ध अवस्था में आते हुई दिखाई दी। सीओ सिंह ने जब गाड़ी चेक करवाई, तो उसमें से
34 लाख 70 हजार रुपये का कैश बरामद हुई।
रकम बरामद होते ही सीओ तेजवीर सिंह ने पूछताछ करते हुए उच्चाधिकारियों व इंकमटैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी।
बताया जा रहा हैं कि ये गाड़ी किसी
नेता की बताई जा रही हैं,जो
नोएडा से बिजनौर जा रही थी ।
5 Comments