HapurNewsPilkhuwaUttar Pradesh
सीए की परीक्षा में विशाल और सक्षम लहराया परचम

हापुड़। आईसीएआई द्वारा सीए परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसमें नगर न्यू पन्नापुरी निवासी विशाल अग्रवाल ने परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार का नाम रोशन किया है।
न्यू पन्नापुरी निवासी कैलाशचंद अग्रवाल ने बताया कि विशाल टैगोर शिक्षा सदन से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद ही सीए बनने की तैयारियों में लग गया। अब परीक्षा उत्तीर्ण कर उसने अपना सपना साकार कर दिखाया है। बेटे की इस सफलता पर उनकी
माता जी सुमन लता अग्रवाल ने खुशी जताई।
वहीं पिलखुवा निवासी कपड़ा व्यापारी संजय गोयल के पुत्र सक्षम गोयल ने भी सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार का नाम रोशन किया। संजय गोयल ने बताया कि सक्षम ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल व बीकॉम दिल्ली यूनिवर्सिटी से अच्छे अंकों से पास की है।
10 Comments