सीएम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वालों पर कार्यवाही की मांग, ज्ञापन सौंपा
पिलखुवा। शहर के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और गुरु गोरखनाथ गोरक्ष पीठ पीठाधीश्वर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले वकील के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में व्यापारियों, पालिका सभासद और भाजपा नेताओं ने एसएचओ को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।
सोमवार को व्यापारी, पालिका सभासद और भाजपा नेता एकत्रित होकर थाने में पहुंचे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देते हुए कहा कि शहर के मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी वकील संजीव अग्रवाल ने पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और गुरु गोरखनाथ गोरक्ष पीठ पीठाधीश्वर के खिलाफ अशोभनीय अर्थात अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। इसके चलते गुरु गोरखनाथ गोरक्ष पीठ से जुड़े अनुयायियों और हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश है। ज्ञापन में अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सभासद विकास तोमर, व्यापारी नेता प्रवीण मित्तल, दीपक, अभिषेक, रवि, सौरभ, सागर, कुशलेश गर्ग, समेत अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि पिछले दिनों हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता की तहरीर पर अधिवक्ता संजीव अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी और उसे न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि मामले में सोमवार को तारीख थी। इस दौरान अधिवक्ता की जमानत हुई है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
6 Comments