सीएमओ ने किया निवाजीपुरा मोती कॉलोनी का निरीक्षण
हापुड़।
शासन के आदेश पर 1 अप्रैल से चलाए जा रहे संचारी व दस्तक अभियान को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ डा सुनील कुमार त्यागी द्वारा निवाजीपुरा मोती कॉलोनी हापुड का निरीक्षण किया गया,
निवाजीपुरा टीकाकरण सेंटर पर जाकर बच्चों को लगाए जा रहे हैं टीके आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई,
टीके ना लगवाने वाले परिवारों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुर द्वारा वार्ता की गई समय पर टीके ना लगवाने के कारण बच्चों को होने वाली बीमारियों से परिवार जनों को अवगत कराया गया
निरीक्षण के दौरान निवाजीपुरा मोती कॉलोनी मैं जगह-जगह कूड़े और गंदगी का अंबार देखकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द नगर पालिका हापुड को विशेष सफाई अभियान चलाकर गंदगी दूर करने के निर्देश दिए गए
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ भरत दुबे, पीपीसी प्रभारी डॉ योगेश गुप्ता , यूनिसेफ की बीएमसी शबनम, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी,धर्मगुरु हाजी अनीस, आसिफ युनुस आदि उपस्थित रहे
7 Comments