fbpx
ATMS College of Education
News

सीएमओ और डीटीओ ने 10 क्षय रोगियों को पुष्टाहार प्रदान किया 

–          टीबी के खिलाफ लड़ाई में पोषक आहार की महत्ता भी बताई

–          हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ कार्यक्रम

–          सीएचसी पहुंचे सीएमओ ने भर्ती रोगियों का हाल भी जाना

हापुड़ । गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हापुड़ पर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने 10 क्षय रोगियों को पुष्टाहार प्रदान किया। इस मौके पर सीएमओ डा. त्यागी ने क्षय रोगियों और उनके परिजनों को टीबी के खिलाफ लड़ाई में पोषक आहार की महत्ता भी बताई। उन्होंने बताया- क्षय रोगी का एपेटाइट कम होने से उसका वजन कम होने लगता है। बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) एक प्रतिशत कम होने पर टीबी संक्रमण का खतरा 14 गुना बढ़ जाता है। इसलिए क्षय रोगी को उच्च प्रोटीन युक्त पोषक आहार देने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी जाती है।

सीएमओ और डीटीओ ने इस मौके पर क्षय रोगियों को बताया – नियमित रूप से दवा खाने पर क्षय रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। उन्हें इस बीमारी से डरने की कतई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग उनके साथ है, सरकार उनकी मदद के हर संभव प्रयास कर रही है। हौसला बनाए रखें, क्षय रोग विभाग की ओर से दुनिया का बेहतर उपचार निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही क्षय रोगियों को नसीहत भी दी गई कि बीच में उपचार छोड़ने की भूल कतई न करें, ऐसा करने से टीबी बिगड़ जाती है और दोबारा उपचार शुरू करने पर रोगी पर यह दवाएं काम नहीं करतीं। फिर दूसरी दवाएं शुरू करनी पड़ती हैं और उपचार और लंबा व मुश्किल हो जाता है।

सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड में भर्ती अन्य रोगियों को हाल चाल भी लिया। उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा और साथ ही साफ-सफाई की स्थिति भी देखी। सीएमओ ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं। इस मौके पर सीएचसी के च‌िकित्सा प्रभारी डा. दिनेश खत्री भी मौजूद रहे। जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी और जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा ने क्षय रोगियों की काउंसलिंग की। साथ ही उन्हें अपने सभी परिजनों को टीबी जांच कराने के लिए प्रेरित करने को कहा। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक हसमत अली, टीबीएचवी राजकुमार और एलटी वेद व्यास यादव मौजूद रहे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

3 Comments

  1. Pingback: 먹튀싸이트
  2. Pingback: death row vapes
  3. Pingback: car detailing

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page