सिम्भावली शुगर मिल सहित यूपी के किसानों का 80% गन्ने का हुआ बकाया भुगतान,सांसद दानिश ने कहा कि उनके प्रयासों से किसानों को हुआ भुगतान
हापुड़(अमित मुन्ना)।
केंद्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, श्री पीयूस गोयल ने अमरोहा के सासंद कुँवर दानिश अली को उनके पत्र के जवाब में बताया है की कि सूबे के गन्ना किसानों का 80 प्रतिशत बकाया 16 अगस्त तक भुगतान कर दिया गया है।
दानिश अली ने बताया के उन्होंने 27 मई 2021 को प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा था जिस में पेराई सत्र 2020-21 के दौरान किसानों के गन्ने बकाया राशि जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की गई, जिसमें उन्होंने सूबे के गन्ना किसानों के बारे में भी लिखा था, जिस के जवाब में मंत्रालय से कहा गया है की उत्तर प्रदेश सरकार ने यह अवगत कराया है कि पेराई सत्र 2020-21 के अंतर्गत प्रदेश की चीनी मिलों पर कुल देय गन्ना मूल्य 33,023.47 करोड़ रुपए के सापेक्ष दिनांक 16.08.2021 तक 26,456.04 करोड़ रुपए का भुगतान कराया जा चुका है, जो 80.11 प्रतिशत है। 6,567.43 करोड़ रुपए के अवशेष गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान हेतु बकायेदार चीनी मिलों को दिनांक 11.01.2021 को नोटिसें निर्गत की गयी है। साथ ही विभिन्न स्तरों पर समय-समय पर आहूत समीक्षा बैठकों के माध्यम से भी बकायेदार चीनी मिलों को गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान हेतु निर्देशित किया गया है।
4 Comments