News
सिद्वपीठ दक्षिण मुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने खेली फूलों की होली
हापुड़। बाल गोपाल समिति द्वारा कलक्टर गंज स्थित सिद्वपीठ दक्षिण मुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में रसमय संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेलकर भजनों की धुन पर नृत्य किया।
हरिद्वार से पधारे स्वामी रविंद्रानंद महाराज ने कहा कि राजनीति में धर्म हो अच्छी बात है, लेकिन धर्म में राजनीति नहीं होनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद महाराज न भक्तों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में भजन गायिका निकुंज कामरा व आरुषि गंभीर ने भजन गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया।
13 Comments