News
सिख से बदसलूखी के मामलें में चौकी प्रभारी सहित दो दरोगा लाईनहाजिर, चार पुलिसकर्मी किए इधरउधर
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में एसपी नीरज जादौन ने देर रात्रि दो चौकी प्रभारियों को लाईनहाजिर किया तथा दो दरोगाओं सहित चार पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया हैंँ।
जानकारी के अनुसार देर रात हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की जदीद पुलिस चौकीं पर एक दंपती के विवाद के चलते एक सिख युवक से चौकी प्रभारी की नोंकझोंक हो गई थी। सिख ने चौकीं प्रभारी पर अभद्रता व पगड़ी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर शिकायत की थी। मामलें में तूल पकड़ता देख पुलिस ने जांच व कार्यवाही का आश्वासन दिया था।
आधी रात को एसपी नीरज जादौन द्वारा चौकी इंचार्ज को लाईनहाजिर करना कार्यवाही माना जा रहा हैं। हांलाकि पुलिस इसे रूटीन कार्य बता रही हैं।
5 Comments