सिक्योरिटी गार्ड की हत्या में शामिल दो बदमाश ओर गिरफ्तार, सामान बरामद
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व गार्ड की हत्या कर फैक्ट्री में लूट की घटना में शामिल दो ओर बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार इटावा निवासी सत्येंद्र यादव(36) पिलखुवा स्थित जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस कंपनी में बतौर गार्ड की नौकरी करता था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि गत् 11 मई की रात को ड्यूटी पर तैनात के दौरान दो पूर्व गार्ड सत्यप्रकाश तिवारी व सतीश चंद गुप्ता बदमाशों के साथ आ धमका और फैक्टरी पर लूट घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। सतेंद्र यादव के विरोध करने पर लुटेरों ने उसको मारपीट कर घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत हो गई। बदमाश वेयर हाऊस से कापर एक वाहन में लादकर ले गए थे।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने गार्ड की हत्या में शामिल नासिर निवासी मौ0 मेवाती , दादरी व आविद विजयनगर गाजियाबादको गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावा दो ओर हत्यारोपी कासिम व शारूख को गिरफ्तार किया।
5 Comments