News
सावन के आखिरी रविवार किया भंडारे का आयोजन
![सावन के आखिरी रविवार किया भंडारे का आयोजन](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220807-WA0037_resize_30.jpg?fit=312%2C416&ssl=1)
हापुड़( सौरभ शर्मा)।
हापुड़ में सावन के आखिरी रविवार भंडारे का आयोजन किया गया।
स्वर्ग आश्रम रोड पर भारद्वाज डेरी द्वारा भंडारे किया गया डेरी के मालिक और मदर डेरी के डिशटीबुटर ने कहा सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है हमे लोगो की सेवा करनी चाईए और सभी के सहायता के लिए हमेसा तैयार रहना चाईए और सुख दुख मे सबका साथ देना चाईए यही हमारा धर्म सिखाता है ।
इस मौके पर बबलू शर्मा, अंकुर सिंहल ,प्रवीण विपिन मनवीर नवीन आदि मौजूद रहे।
6 Comments