fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
HapurNews

सालों से लो वोल्टेज से परेशान हैं कालोनींवासी, आईजीआरएस पर भी शिकायतों का हुआ फर्जी निस्तारण

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

नगर की एक प्रमुख कालोनीं में सालों से लो वोल्टेज से परेशान लोगों ने धरना, प्रदर्शन, सीएम, विघुत विभाग, आईजीआरएस सहित प्रत्येक जगह शिकायतों के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के एसएसवी कालेज के बराबर में अपनाघर कालोनीं स्थित हैं, जहां आए दिन जर्जर तार टूट रहते हैं और हमेशा बोल्टेज लो रहती हैं।
मामलें को लेकर कालोनीं वासियों ने अनेक बार धरना प्रदर्शन व हंगामा किया, परन्तु विभाग ने आश्वासन देकर मामला इधर उधर कर दिया।
जून जुलाई में पड़ रही भीषण गर्मी में नगर की अपना घर कालोनी के उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। लॉ वोल्टेज की वजह से उपभोक्ताओं के घरों में लगे कुलर, पंखे और एयर कंडीशनर भी शोपीस बने है। लेकिन शिकायतों के बाद भी निगम के अफसर समाधान करने को तैयार नहीं है। निगम की लापरवाही का दंश उपभोक्ताओं को झेलने पड़ रहा है।
कालोनीं निवासी पार्थ ने बताया कि गर्मी में कालोनी में लॉ वोल्टेज की समस्या शुरू हो जाती है। पिछले दो तीन साल से समस्या बरकार है। वोल्टेज इतने कम आते है, कि एसी तो दूर कुलर पंखे भी नहीं चल पाते है। जिससे कर कालोनिवासियों को भीषण गर्मी में परेशान होना पड़ता है।
योगेश सिंघल का कहना है कि कई बार अधिशासी अभियंता को शिकायत की गई है। समाधान नहीं होने पर आईजीआरएस पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है। बावजूद इसके समाधान नहीं हो रहा हैं। तीन दिन से गर्मी हाल बेहाल कर रही है। अभी तीन चार महीने गर्मी के यही हालात रहने है। लिखित रूप व मौखिक रूप से शिकायत करनें के बावजूद भी समाधान नहीं हो पा रहा हैं।

आईजीआरएस पर फर्जी निस्तारण का लग रहा आरोप

अपना घर कालोनी निवासियों का जमीनी स्तर पर समाधान का कोई कहना है कि आईजीआरएस पर कई प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्हों बार शिकायत की है। लेकिन, कहा कि अफसर सरकार के शिकायतों का विभाग द्वारा फर्जी महत्त्वपूर्ण पोर्टल का मजाक बना निस्तारण किया जा रहा है। ,जबकि विभाग के अधिकारी का कहना हैं कि लॉ वोल्टेज की समस्या की शिकायत मिली है। कालोनी ट्रांसफार्मरों की क्षमता व लाइनों को बदलवाया जाएगा इसके लिए प्रस्ताव बनाकर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमि को भेजा गया है। ताकि जल्द समाधान हो सकें।

सालों से लो वोल्टेज से परेशान हैं कालोनींवासी, आईजीआरएस पर भी शिकायतों का हुआ फर्जी निस्तारण

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

5 Comments

  1. Pingback: bio ethanol burner
  2. Pingback: sci-sciss
  3. Pingback: web sunwin
  4. Pingback: ผ้า

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page