सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम में कश्मीर से फरार चल रहा आरोपी पैट्रोल कर्मी पिलखुवा से गिरफ्तार
सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम में कश्मीर से फरार चल रहा आरोपी पैट्रोल कर्मी पिलखुवा से गिरफ्तार
हापुड़ । जम्मू कश्मीर के कटुवा जिले से धोखाधड़ी और पीएसए (सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम) में फरार चल रहा आरोपी पिलखुवा से गिरफ्तार हुआ है। मसूरी के आसपास की लोकेशन मिलने पर जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम शुक्रवार को गाज़ियाबाद आई थी, जिसके बाद मसूरी पुलिस की टीम ने आरोपी को पिलखुवा से पकड़वाकर जम्मू पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पुलिस से एएसआई कुलदीप राज के नेतृत्व में तीन
सदस्यीय पुलिस टीम मसूरी थाने पहुंची। टीम ने बताया कि थाना मल्हार जिला कठुआ के गांव देवल निवासी मोहम्मद अब्बास के खिलाफ जम्मू कश्मीर में मुकदमे दर्ज हैं। करीब दो महीने पहले मोहम्मद अब्बास फरार हो गया था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने करीब एक महीने पहले अब्बास के खिलाफ सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। जम्मू पुलिस अब्बास की तलाश में थी। जम्मू पुलिस की टीम ने मोहम्मद अब्बास को पकड़ने में मसूरी पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद मसूरी पुलिस ने लोकेशन के आधार
पर पिलखुवा से मोहम्मद अब्बास को पकड़कर जम्मू पुलिस के हवाले कर दिया।
पेट्रोल पंप पर गार्ड की नौकरी कर रहा था अब्बास : एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मोहम्मद अब्बास थाना पिलखुवा, जिला हापुड़ के गांव लाखन स्थित पेट्रोल पंप पर गार्ड की नौकरी कर रहा था। उसने पंप संचालकों को खुद के जम्मू पुलिस का वांछित होने की जानकारी नहीं दी थी। वह लाखन गांव में ही रह रहा था। एसीपी ने बताया कि मोहम्मद अब्बास के खिलाफ जम्मू कश्मीर में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज थे।