सामिया गार्डन में गोपनीय ढंग से बना रहे थे कोठी, प्राधिकरण ने छापेमारी कर कर दी सील
सामिया गार्डन में गोपनीय ढंग से बना रहे थे कोठी, प्राधिकरण ने छापेमारी कर कर दी सील
हापुड़ । हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड़ के निर्देश पर प्राधिकरण ने सामिया गार्डन में गोपनीय ढंग से निर्माणाधीन एक कोठी को सील कर दिया।
वीसी डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने बुलंदशहर रोड स्थित सामियां गार्डन में 380 वर्ग मीटर में बन रहे एक आवासीय भवन
की सील कर दिया। इस निर्माण कार्य का मानचित्र स्वीकृत नहीं था।
अभियान में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन/अधिशासी अभियंता प्रवीण
गुप्ता, अवर अभियंता अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दूबे एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव सीपी त्रिपाठी द्वारा अवैध
निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस निर्माण कार्य का प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।