साधु के वेश में घर में घुसकर महिला को बेहोश कर आठ हजार नगदी लेकर फरार, ग्रामीणों ने पीछा कर पुलिस को सौंपा
साधु के वेश में घर में घुसकर महिला को बेहोश कर आठ हजार नगदी लेकर फरार, ग्रामीणों ने पीछा कर पुलिस को सौंप
हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में साधू की वेशभूषा धारण कर एक बदमाश ने घर में घुसकर चावल व गेहूं मांगने के नाम पर महिला को बेहोश कर आठ हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने साधु को पकड़ पुलिस को सौंप दिया।
सिम्भावली के गांव सालारपुर निवासी यशपाल नें बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह वह पड़ोसी के घर पर गया हुआ था। तब उनकी पत्नी निशा घर पर अकेली थी। तभी घर पर साधु के भेष में एक व्यक्ति आया और पत्नी को कुछ नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर आठ हजार रुपए लेकर फरार हो गया।
इसी दौरान वे घर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से साधु को मौके पर पकड़ लिया।
सीओ वरुण मिश्रा नें बताया कि साधु की वेशभूषा में गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेरठ के किला परीक्षितगढ़ निवासी कुंवरपाल के रूप में हुई हैं। पुलिस नें गिरफ्तार आरोपी सें आठ हजार की नकदी बरामद की हैं।