fbpx
ATMS College of Education
News

सात लोगों को डंसने के बाद गांव में विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीण सहमें, वन विभाग ने पकड़ जंगल में छोड़ा

सात लोगों को डंसने के बाद गांव में विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीण सहमें, वन विभाग ने पकड़ जंगल में छोड़ा

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सैदपुर में सांप द्वारा सात लोगों को डंसने के बाद अब एक विशालकाय अजगर निकलनें से लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग ने अजगर को पकड़ सेंचुरी क्षेत्र के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर की आबादी में कई मीटर लंबे विशालकाय अजगर को सडक़ पर पलटी मारता देख ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई। सडक़ पर आने जाने वालों में भगदड़ मचने के साथ ही आसपास के घरों में रहने वाले महिला बच्चे भी दहशत के चलते इधर उधर भाग निकले। कई ग्रामीणों ने हौंसला दिखाते हुए अजगर को दबोचकर बोरे में बंद कर लिया। सूचना पर पहुंची वन टीम ने अजगर को बड़ी एहतियात के साथ सेंचुरी
क्षेत्र में ले जाकर जंगल में छोड़ दिया। इससे पहले आबादी के अंदर अजगर निकलने से गांव में हर तरफ सनसनी फैल गई थी, घर में फर्श पर सोते समय रिंकू जाटव की पत्नी पूनम, इकलौते बेटे बेटी साक्षी और कनिष्क की कुछ ही देर के भीतर एक साथ
मौत हो गई थी। इसके अलावा भी सांप ने मृतका की जेठानी उमेश देवी, पड़ोसी प्रवेश कुमार, उसकी पत्नी ममता और फसल की सिंचाई करते समय किसान धर्मवीर को काट लिया था। उपचार के बाद उन सभी की जान बच गई थी।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page