साईकिल से टकराकर बाईक में लगी आग,तीन झुलसे

हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र में नहर पटरी पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर फिसली बाइक में आग लग गई। जिससे बाइक सवार दो युवक झुलस गए। तीनों घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार गढ़ क्षेत्र के गांव झड़ीना निवासी राशिद, पुष्पेंद्र और मुकेश उर्फ लखिया शुक्रवार को किसी काम से हापुड़ गए थे। जो शाम के समय बाइक से गांव वापस लौट रहे थे। सिंभावली से नवादा कलां रोड नहर पटरी होते हुए तीनों झड़ीना के लिए चल दिए। इसी दौरान फुलडहरा ड्रेन साइफन के निकट अचानक एक साइकिल सवार बाइक के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक फिसलने के दौरान उठी चिंगारी से पेट्रोल टैंक में आग लग गई। तेजी से फैली आग ने बाइक के साथ ही तीनों युवकों को चपेट में ले लिया। शोर मचाने पर राहगीरों समेत आसपास मौजूद किसानों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक तीनों युवक काफी हद तक झुलस गए। वहीं बाइक जलकर राख हो गई। जिसके बाद राहगीरों ने राशिद, पुष्पेंद्र और मुकेश को सिंभावली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने तीनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।

Exit mobile version