साइबर सिक्योरिटी विषय पर आयोजित हुई सेमिनार
हापुड़।
एटीएमएस कॉलेज अच्छेजा में संस्था के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा अति महत्वपूर्ण विषयों जैसे–साइबर सिक्योरिटी, डाटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिथ्म, क्लाउड कंप्यूटिंग, वेब डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एथिकल हैकिंग, सीपीयू हार्डवेयर प्रैक्टिकल आदि विषयों पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में छात्र प्रशांत, सोहेल मुकुल, रोहन, आफताब शिवरंजन आदि ने विस्तारपूर्वक प्रयोगात्मक रूप से विवेचन किया। कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में उपयोग हो रही टेक्नोलॉजी अत्यंत ज्ञानवर्धक है। संस्था के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल व सचिव रजत अग्रवाल ने कहा कि कंप्यूटर साइंस में विद्यार्थियों के लिए ढेर सारे अवसर है, जिसमें छात्र अपना कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। पॉलिटेक्निक कोऑर्डिनेटर इंजी विद्युत भद्रा ने कहा कि प्रथम व द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों द्वारा इस सेमिनार में भाग लेने से उनमें टेक्नोलॉजी को लेकर एक नई जिज्ञासा एवं नई सोच उत्पन्न हुई है। इस सेमिनार को आयोजित कराने में कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की प्रवक्ता नीतू, पारुल शर्मा तथा पवन कुमार ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। प्रो० विनय, स्वीटी सागर, प्राची चौधरी व आसिफ ने सहयोग किया। सेमिनार में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में प्लेसमेंट को लेकर नई संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं।
5 Comments