साइबर ठग लोगों को उनके परिजनों को केसों में फंसने की बात कहकर पुलिस अधिकारी बन कर रहे हैं ठगनें का प्रयास,दो लाख रुपए की ठगी का प्रयास 

हापुड़। जिलें में लोगों को साइबर ठग उनके परिजनों को विभिन्न केसों में फंसने पर बचानें की बात कहकर लाखों रूपए की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामला गढ़ निवासी के साथ हुआ,जब उसकी सूझबूझ से दो लाख रुपए ठगी का प्रयास विफल हो गया।
नगर निवासी यूनिस ने बताया कि उसका बेटा गाजियाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा है। शनिवार की रात को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। बात करते हुए कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली पुलिस में दरोगा बताया। जिसने कहा कि तुम्हारा बेटा दिल्ली में दुष्कर्म के मामले में फंस गया है लेकिन, उसे वह निर्दोष लग रहा है। यदि वह अपने बेटे को बचाना चाहता है, तो दो लाख रुपये उसके बताए अकाउंट नंबर में ट्रांसफर करवा दे। जिसके बाद उसके बेटे को छोड़ दिया जाएगा।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि मामलें में लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता हैं। ऐसी काल आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
Exit mobile version