साइबर ठग ने विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर की आनलाईन 6 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक युवक से साइबर ठगों ने विदेश में नौकरी दिलवानें के नाम पर एप के जरिए करीब छह लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला कसेरठ बाजार निवासी नमन सिंहल ने बताया कि उसके साथ एक एप के जरिए धोखाधड़ी हुई है। एक एप के जरिए उसे विदेश में पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया, जिसमें उसे कार बुकिंग करनी थी। शुरू में उसे पहले एक हजार और फिर दस हजार का इनाम भी मिला। इसके बाद उससे पैसे लिए और कहा कि इनाम मिलेगा।मामलें में उसे उसे कुछ गड़बड़ लगी, लेकिन पैसे निकालने के लिए उसने पहले तीस हजार रुपए, फिर सत्तर हजार रुपए, दो लाख रुपए करते करते छह लाख रुपए तक पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने नई बात करते हुए नौ लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया था।
ठगी का मामला समझ में आते ही नमन ने पुलिस में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।