साइबर ठगों ने स्टाक ट्रेडिंग कराने के नाम पर युवक से की 20 लाख रुपए की ठगी
साइबर ठगों ने स्टाक ट्रेडिंग कराने के नाम पर युवक से की 20 लाख रुपए की ठगी
, हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने स्टाक ट्रेडिंग कराने के नाम पर 20 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के मोहल्ला तगासराय के अमित त्यागी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था। ग्रुप एडमिन ने उसे बैंक का अधिकारी बताकर स्टाक ट्रेडिंग में रुपए लगाकर बड़ा मुनाफा होने का झांसा दिया। आरोपितों ने उसे बताया कि स्टाक ट्रेडिंग कराने वाली कंपनी मुंबई में है। जिससे युवक ने 20 लाख रुपए स्टाक ट्रेडिंग में निवेश कर दिए। जिसके बाद पीड़ित को पता चला कि आरोपितों ने बैंक के वीआईपी मेंमबर्स एप के माध्यम से उसके साथ ठगी की है।
उन्होंने बताया कि मामलें की जानकारी करने पर पता चला कि
ठगी में मुंबई निवासी करण बिरला नामक व्यक्ति की अहम भूमिका है।
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।