साइबर ठगों ने वकील के खाते से उड़ाए 75 हजार रुपए
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक वकील के खाते से साइबर ठगों ने अमेजॉन के नाम पर 75 हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़ित की तरहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हापुड़ के मोहल्ला अशोक कॉलोनी अलकापुरम निवासी अधिवक्ता गौरव नागर ने बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। इससे वह ऑनलाइन खरीदारी के लिए प्रयोग करता है। 25 जून 2024 को उसके बैंक खाते से अमेजॉन-पे पर 1500 हस्तांतरित हुए। इस पर उसने शिकायत की। इसके बाद उसे बताया गया कि अपने कुछ सामान सब्सक्राइब किया हुआ है तो उसका भुगतान हस्तांतरित हुआ है जो कि वापस आ जाएगा। 29 जून को उसने अपनी आईटीआर भरने के लिए बैंक जाकर स्टेटमेंट निकलवाई तो उसे पता चला कि उसके उस खाते में मात्र 303.76 पैसे ही हैं। साइबर ठगों ने उसके खाते से कई बार में 75 हजार रुपये निकाल लिए। जबकि रुपये निकलने के संबंध में न तो बैंक का और न ही अमेजॉन से कोई संदेश आया था और न ही कोई ओटीपी मांगा गया था।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द खुलासा किया जाएगा।