साइबर ठगों ने मलेशिया के हॉस्पिटल में नौकरी का ऑफर लेटर भेजकर की 2.11 लाख रुपये ठगी
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-01-09-09-45-58_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=324%2C312&ssl=1)
साइबर ठगों ने मलेशिया के हॉस्पिटल में नौकरी का ऑफर लेटर भेजकर की 2.11 लाख रुपये ठगी
हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला न्यू पन्नापुरी निवासी अभिषेक शर्मा से मलेशिया के हॉस्पिटल में नौकरी का ऑफर लेटर भेजकर साइबर ठगों ने 2.11 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवक की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अभिषेक शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले उनके पास एक मेल आया था। मेल करने वाले व्यक्ति ने मलेशिया के हॉस्पिटल का एचआर कर्मचारी बताकर एक ऑफर लेटर भेजा था। आरोपी ने दस्तावेज भरवाने के नाम पर उनसे 2.11 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। कुछ देर बाद नौकरी के संबंध में जानकारी की तो उन्हें हास्पिटल की वेबसाइट पर जानकारी नहीं मिली।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।